शहर निवासी व्यक्ति से दो लोगों ने दो औद्योगिक प्लॉट बेचने का
झांसा देकर 35 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों प्लॉट पर 40 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। सेक्टर पाई-1 स्थित सोसाइटी निवासी श्योराज
सिंह भाटी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सूरजपुर के साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री के दो
प्लॉट खरीदने के लिए मोसिन मोहम्मद और नदीम अहमद से संपर्क किया। करीब 20 करोड़ रुपये में
दोनों प्लॉट का सौदा तय हुआ। उन्होंने 11 नवंबर 2022 को उक्त प्लॉट के लिए 35 लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद उन्हें पता चला कि मोहसिन मोहम्मद ने पहले भी राजीव गोयल के पक्ष में लिखित
इकरारनामा कराकर 50 लख रुपये ले रखे हैं। उन्होंने जब प्लॉट के संबंध में और जानकारी हासिल की
तो पता चला कि दोनों प्लॉटों पर 40 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। बैंक दोनों प्लॉट के खिलाफ जब्ती
और विक्रय की कार्रवाई करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तोउन्होंने इससे इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी मोसीन मोहम्मद, नदीम अहमद, मोहम्मद साबिर औरनासिरा बेगम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।