नोएडा।महिला उन्नति संस्था की जिला गौतम बुध नगर, नोएडा के सेक्टर 5 हरौला स्थित प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने कहा बेटियों को बोझ समझना बंद कर देना चाहिए, बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है,
उन्होंने बताया संस्था द्वारा “मिशन बेटी” अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत बेटियों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक, गोष्टी, नारी चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
वही नोएडा देहात अध्यक्ष पूजा अवाना ने कहां कि लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है लोगों को बेटी या बेटो में भेदभाव ना करते हुए सभी को समान शिक्षा प्रदान करनी चाहिए।अंत में बेटियों की सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाई गई।