नोएडा।सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए
आह्वान फाउंडेशन ने जिंगबस संस्था के साथ मिलकर नोएडाके विभिन्न इलाकों में गरीबों व जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये।इस दौरान आह्वान फाउंडेशन के नितेश कुमार ने कहा कि गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।आह्वान फाउंडेशन और जिंगबस संस्था का लक्ष्य है
किइस कड़ाके की सर्दी में एनसीआर में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो।इसी लिए आज करीब एक हजार कम्बलों का वितरण किया गया है।आखिर में उन्होंने कहा किहम लोगों अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करने करने के बारे में सीखे हैं।हमेशा यही प्रयास रहता है
कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे।इस मौके पर आह्वान फाउंडेशन की तरफ से नितेश कुमार, ब्रज किशोर, विनायक भट्टऔर जिंगबस संस्था की तरफ से कुणाल ने हिस्सा लिया।