नोएडा।नोएडा स्टेडियम में हर साल होने वाले महाकौथिग मेले का शुभ आरम्भ हो चुका है।आपको बता दे कि महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 100 स्टॉल लगे हैं।इनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। इसी के साथ खाने के शौकीन लोगों के लिए मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर उत्तराखंड के 50 से अधिक प्रकार के व्यंजन हैं।लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक स्टॉल लगने की वजह से दुकानदार चिंतित है।
बता दे कि आयोजकों द्वारा हर दुकानदार से 25 हजार प्रति स्टॉल लिया गया है।दुकानदारों का आरोप है आयोजकों ने अपने परिचितों को आगे की दुकानदी वही हम लोगों ने काफ़ी समय पहले ही दुकान के लिए आवेदन किया था।फिर भी हम लोगों कोदुकान पीछे दी गयी है।
आयोजकों ने सुविधा के नाम पर हमको गुमराह किया है।शुल्क लेने के बाद भी हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।मेले की लचर व्यवस्था को देखते हुए दुकानदार अगली बार आने से तौबा कर रहे है।दुकानदारों का कहना है कि आयोजक शुल्क लेने के बाद अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है।मेले में गंंदगी का अंबार लगा हुआ है।शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मेले में कोई शौचालय ना होने की वजह से लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मेले की लचर व्यवस्था को देखते हुए लोग भी आने से कतरा रहे है।जब अख़बार की टीम ने वहा दुकानदारों से बातचीत के बाद व्यवस्था का जायजा लिया तो अव्यवस्था सामने आई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने दबी जुबान में यह भी कहा कि इस मेले में सम्मान दिलाने के नाम पर एक मोटा शुल्क लिया जाता है ना देने पर सम्मान से वंचित रखा जाता है।