नोएडा।पथिक जन शक्ति पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें पहले सामाजिक न्याय पंचायत का ढांचा तैयार किया गया है जिससे हमारे समाज को एक नई दिशा मिल सके।पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ब्रह्म सिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी के रुप में एक पौधा लगाया गया है
जिससे आने वाले समय में काफी बड़ी बड़ी शाखाएं निकलेंगी एक दिन हर प्रदेश में इसका डंका होगा।इसलिए जो गुर्जर समाज के नेता दूसरी पार्टियों में अपना समय दे रहे हैं वो इसमें भी योगदान दे।पथिक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर के अपने समाज को गौरवनित करें ताकि अपने समाज का उद्धार हो सके और समाज के लिए सारे विकास के रास्ते खुल सके।चौधरी ब्रह्म सिंह गुर्जर ने समाज के लोगों से अपील की हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सुरजकुंड में 22 से 25 दिसम्बर तक चलने वाले गुर्जर सांस्कृतिक प्रदर्सनी के हैंड क्राफ्ट मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।
इसी क्रम में गुर्जर महोत्सव के प्रचार प्रसार व निमंत्रण के लिए गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के ट्रस्टी चौ.ब्रह्मसिंह पोस्ट मास्टर नोएडा के गांव मोहियापुर तथा नालगड़ा में पहुंचे।जहाँ उन्होंने लोगों को मोहत्सव में आने का निमंत्रण दिया।आप को बता दे की गुर्जर महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है।