नोएडा।“बेटियाँ हैं देश की शान , उनकी शिक्षा -सुरक्षा -स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान “ सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला उत्थान को समर्पित – महिला उन्नति संस्था ने नॉएडा के सेक्टर 92 की झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने वाली “आश्रय सॉसायटी“ संस्था में जाकर जागरूकता अभियान एवं मिशन शक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया,
जिसमें बच्चों में पूरे उत्साह से भाग लिया।इस मौक़े पर संस्था ने बच्चों को गुड – टच / बैड टच के बारे जानकारी दी साथ ही समाज में लड़कों को महिलाओं और बेटियों के सम्मान की रक्षा करने और उनके प्रति किसी भी दुर्व्यवहार को ना करने और ना ही होने देने के प्रति जागरूक किया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था लम्बे समय से महिलाओं और बेटियों की शिक्षा सुरक्षा और सम्मान से जुड़े मुद्दों पर काम करती आ रही है जिनमें नुक्कड़ नाटक, नारी चौपाल और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।
संस्था की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ वन्दना सिंह बताया कि बच्चों में परिवार और समाज के प्रति संस्कार पूर्ण ज़िम्मेदारी का भाव जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की बहुत सकारात्मक भूमिका होती हैं इससे देश में आपराधिक गतिविधियों में भी कमी आएगी।
संस्था के को ओर्डिंनेटर मनोज झा, रणवीर चौधरी तथा वन्दना झा तथा आश्रय सॉसायटी की अलका तिवारी और अनु आचार्य ने मिलकर विजेता बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।