जनपद के पेंशनरों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज कलैक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी के द्वारा पेंशनर दिवस में उपस्थित सभी पेंशनरों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी सेवाओं के लिए बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई एवं उपस्थित 80 वर्ष पूर्ण कर चुके 03 वरिष्ठ पेंशनर रामेश्वर दयाल, धर्म चंद, बी0पी0 अग्रवाल को पुष्प माला भेंट करते हुये शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने पेंशनरों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्धता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनर दिवस में आए पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज जो भी समस्याएं पेंशनर दिवस में आपके द्वारा दर्ज कराई गई हैं, उनको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने का कार्य अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा।
जिला अस्पताल नोएडा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा कार्ड के प्रभारी राकेश ठाकुर ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा कार्ड के सम्बन्ध में पेंशनरों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
पेंशन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, कोषागार कार्यालय से वरिष्ठ लेखाकार शरद रस्तोगी, जय भगवान, राजीव त्यागी तथा कोषागार कार्यालय का अन्य स्टाफ व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अम्बा प्रकाश शर्मा व जनपद के सम्मानित पेशनर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया।