नोएडा।श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर खाटू श्याम नोएडा धाम की स्थापना गौरक्षधाम सेक्टर 146 नोएडा में की गई।श्री श्याम बाबा की दिव्य ज्योति खाटू धाम सीकर राजस्थान से लाई गई।भगवान नंदी के प्रेरणा अनुसार कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 1008 कुंडीय महायज्ञ एवम अखंड भागवत का शुभ आरंभ कर गौरक्ष धाम नोएडा में कई हजार गौवंश एवम 108 अति दुर्लभ कपिला गाय के मध्य बाबा श्याम बिराजमान किये गए।
खाटू श्याम जन्मोत्सवखाटू श्याम जन्मोत्सव