spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाश्रीमद् भागवत कथा में भक्तों ने की गोवर्धन पूजा,भजनों पर झूमे भक्त

श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों ने की गोवर्धन पूजा,भजनों पर झूमे भक्त

नोएडा।नोएडा के सेक्टर-100 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन परम पूज्य शिव कुमार रामानुज आचार्य जी ने भगवान की बाल लीलाओं को और गोवर्धन भगवान के महात्म्य को बड़े भाव से समझाया।इसके बाद
गोवर्धन भगवान की पूजा की।

मुख्य यजमान उमेश वर्मा औरउनकी धर्मपत्नी सरिता वर्मा ने पूरे विधि विधान से गोवर्धन भगवान को 56 प्रकार के भोग और अन्नकूट का भोग लगाया।कथा के दौरान आचार्य जीबोले कि आपने मुझे ना तो इधर का रहने दिया ना उधर काबोले कि आपने मुझे ना तो इधर का रहने दिया ना उधर का 

प्रभु राम ने पर्वत राज का प्रेम देख कर उन्हें वरदान दिया कि जब मै द्वापर युग में कृष्ण का अवतार लूंगा तो हे पर्वत राज आपकी घर घर में पूजा होगी और कलयुग में जो कोई भी गिर्राज का पूजन करेगा उसके सब संकट कट जायेगे।शिव कुमार रामानुज आचार्य जी ने बताया कि परमात्मा की कृपा को प्राप्त करने का पहला आधार पूजा अर्चना और सत्संग है।इस लिए हमें अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय प्रभु भक्ति और पूजा अर्चना में लगाना चाहिए।आज भी भागवत कथा के पांचवे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँच कर भागवत गीता की कथा का अमृत पान करके अपने पुण्यो की वृद्धि की।भगवान के गीतों के चलते पूरा माहौल भक्तिमन्य हो गया।

इस दौरान क्या बच्चे और क्या बड़े भगवान की आराधना में चूर दिखाई दिए।आप को बता दें कि,
परम पूज्य शिव कुमार रामानुजाचार्य के सानिध्य में बीते कई सालों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस मौके पर उमेश वर्मा,
राजकुमार चौधरी(एनईए अध्यक्ष


नोएडा प्राधिकरण व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर -100), सुमेश रावत, दयाराम बंसल,धीरेन्द्र अवाना,अशोक,बीरेंद्र भड़ाना,

सविता,पूनम,नीतू अवाना ,सरोज करहाना,गीता,मंजू अवाना,शीतल बैसला,ललिता करहाना ,संगीता,
निर्मला गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

श्रीमद् भागवत कथाश्रीमद् भागवत कथा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र