Greater Noida प्राधिकरण की सिंगल स्टोरी भवनों व फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का Draw बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग 2022 आवेदकों के बीच ड्रा कराया गया।
आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। जिन आवेदकों को Draw में नाम आ गया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। Draw की पूरी प्रक्रिया का Facebook व YouTube पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
इन भवनों के लिए सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान से प्राधिकरण को 50 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होगी।बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से फ्लैटों के लिए Draw किया जाएगा।
Greater Noida Draw के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरी भवनों का Draw कराया गया।
Greater Noida प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2248 आवेदन आए हैं। दो चरणों में इनका ड्रा कराया जा रहा है।
बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से ड्रा शुरू हुआ। इनमेें से 9 भवन किसानों को, 8 भवन उद्यमियों को, 3 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के आवंटियों को और दो भवन दिव्यांगों को उनके लिए आरक्षित कोटे के मुताबिक आवंटित हुए। शेष भवन सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवंटित किए गए।
Greater Noida Authority के CEO आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में यह Draw प्रक्रिया को संपन्न कराया गया
Greater Noida प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में यह ड्रा प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसिका गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।
Draw की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। उन बच्चों ने ही आवेदकों के नामों व भूखंडों की पर्ची निकाली। इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की गई और लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 50 करोड रुपए से अधिक की आमदनी होगी।
एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को अब जल्द ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। उनको निर्धारित तिथि के अंदर एकमुश्त भुगतान करना होगा। इन सफल आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। सिंगल स्टोरी भवनों के लिए आवेदन अधिक होने के कारण ड्रा में उन्हीं आवेदकों को शामिल किया जा सका। बृहस्पतिवार को बहुमंजिला स्टोरी और 189 बिल्टअप हाउसिंग के फ्लैटों का ड्रा होगा।
Visit our social media
YouTube:@Noidasamachar
Facebook:@Noidasamachar
इसे भी पढ़े:दनकौर कोतवाली परिसर में Peace Committee Meeting आयोजित