नोएडा।आज ग्राम निठारी स्थित बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में युवा क्रांति सेना और विद्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र – क्लिक एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और सद् भावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष और युवा क्रांति सेना के संरक्षक अनिल सिंह ने किया।
स्कूल के चेयरमैन राजेश अंबावता और सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य उस तबके के लोगो को स्किल्ड बनाकर रोजगार देना है जो आज कम शैक्षिक योग्यता के कारण रोजगार से वंचित हैं।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की हम उस डिजिटल भारत के साक्षी हैं जिसका वर्णन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में किया जायेगा। इस डिजिटलाइजेशन ने युवाओं को अपना भविष्य संवारने का मौका दिया है।
सदभावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की ग्रामीण छेत्र ऐसे केंद्र युवाओं के लिए संजीवनी साबित होगी जिसका परिणाम आने वाले दो वर्षों में दिखाई देगा। विद्या फाउंडेशन की अध्यक्षा आइशा चौहान ने बताया की जल्द नोएडा के हर एक गांव में ऐसे प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, विशेष त्यागी, सतीश गुप्ता, कुबेर बिष्ट, विनीत शर्मा, राहुल शर्मा, आदि मौजूद थे।