नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में डांडिया नाइट का
आयोजन किया गया। डांडिया खेलने के लिए छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने अपने-
अपने समूह में देर तक डांस किया।
गानों की धुन पर छात्र जमकर थिरके। कार्यक्रम की मुख्यातिथि
डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव रहीं। कॉलेज के डायरेक्टर मानस कुमार मिश्रा ने पुष्प गुच्छ और
स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। डीसीपी प्रीति यादव ने कहा कि नवरात्र में घर-घर में मां दुर्गा
की पूजा होती है।
पूजा का सही अर्थ तभी सिद्ध होगा जब पुरुष वर्ग हर मां, बहन, बेटी को पूरा सम्मान
दें।