ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बीते 12 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इन लोगों पर धोखाधड़ी और घोटाले के आरोप है। इस मामले के बाद अब सभी किसान संगठनों में पुलिस के खिलाफ भयंकर रोष व्याप्त हो गया है। किसानों का आरोप है कि गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले पवन खटाना को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। इसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हुंकार भारी है।
राकेश टिकैत ने कहा, “हम गौतमबुद्ध नगर में किसान के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे की बात कर रहे हैं, जहां पर पुलिस ने फर्जी मुकदमे दर्ज किए है। कमेटी ने अब फैसला लिया है कि 21 अक्टूबर को जीरो पॉइंट पर एक बड़ी पंचायत करेंगे। इस मौके पर किसानों के नेता कुलदीप कसाना ने बताया है कि पवन खटाना हमेशा मजदूर और किसने की लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
इस मौके पर अमित भाटी,संजू चौधरी,सचिन नागर,संजीव चौधरी अमित बॉक्सर और अमित मौजूद रहे