नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में सेल्फ डिफेंस क्लब की शुरुआत की गयी। सोमवार सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने रिबन काटकर इसकी आधिकारिक घोषणा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के फैकल्टी एवं छात्राओं के लिए टग ऑफ वार एवं सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि आत्मरक्षा सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारा कर्तव्य भी है। हमें किसी भी परिस्थिति में खुद की रक्षा के प्रति अपने दायित्व को निभाना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस स्पोर्ट्स क्लब की हेड रीना मैसी ने कहा कि आईएमएस नोएडा, संस्थान की प्रत्येक छात्रा को आत्मरक्षा की बारीकियों से अवगत कराएगा। साथ ही छात्राओं को महिला अधिकार एवं कानून की जागरूकता के लिए संस्थान की ओर से विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।