नोएडा।अभिनव सैनी पैनल की सभी 9 बोर्ड सीटों पर जीत।जितने वालो में रविंदर हांडा ,रोहित शर्मा,शोभित जैन,अमित रस्तोगी,पायल खुराना,संगीता राठी,राजेश परवीन,गौरव मित्तल।
ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74 में 8 महीने से सील बैलट बॉक्स माननीय इलहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आज खुले।पिछली AOA अगस्त 2022 में कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इलेक्शन ना कराने के कारण डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ द्वारा कालातीत घोषित कर दी गयी थी और उनके द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे एथॉरिटी के उप महाप्रबंधक A K सिंह को इलेक्शन अफसर नामित किया गया था।
विवाद जब शुरू है इलेक्शन अफसर ने अपना ही पिछला आर्डर बदलते हुए जिन फ्लैट की रजिस्ट्री नही हुई थी उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए।इलेक्शन ऑफिसर के इस आदेश के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए सभी फ्लैट्स जिनकी रजिस्ट्री नही हुई है उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के आदेश 21 फरवरी को दिए थे और इलेक्शन अफसर को उनके द्वारा पूर्व में प्रकशित तिथि 26 फरवरी को इलेक्शन निष्पादित करने के स्पस्ट निर्देश दिए थे लेकिन इलेक्शन अफसर ने बिना किसी कारण के मतगणना नही होने दी ओर बैलट बॉक्स सील करा कर AOA आफिस में रख वा दी।
कालातीत AOA ने भी उच्च न्यायालय के 21 फरवरी के आदेश के खिलाफ करेक्शन एप्लीकेशन फ़ाइल करदी थी।
इस पूरे मामले पर माननीय उच्चन्यायालय ने 5 अक्टूबर को सुनवाई की।न्यायालय ने स्प्ष्ट रूप से माना है कि मतगणना ना करा कर इलेक्शन ऑफिसर ने उनके 21 फरवरी के आर्डर की अवहेलना की है और उनसे पूछा है कि क्यों ना उनके ऊपर कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग चलाई जाए।माननीय उच्चन्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए आज मतगणना सम्पन्न कराई गई।
