“गांधी और शास्त्री के व्यक्तित्व हमें सादगी भरे जीवन के संदेश देते हैं”
ग्रेटर नोएडा। “बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनका जीवन उनके विचारों और सिद्धांतों पर टिका होता है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री ऐसे ही व्यक्तित्व हैं। इन महान विभूतियों ने न सिर्फ बातें की, बल्कि अपने विचारों और जीवनशैली के माध्यम से उसे करके भी दिखा दिया। उनके जीवन से हमें सादगी का संदेश मिलता है।” ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ पुलकित खरे ने दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राधिकरण के आडिटोरिम में आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
कार्यक्रम में मौजूद प्राधिकरण कर्मियों को संबोधित करते हुए एसीईओ पुलकित खरे ने कहा कि हमारे वेदों-पुराणों में जो बातें लिखी हैं, उनको महात्मा गांधी ने अपने जीवन में उतार कर दिखाया। हमें अपने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर अमल करने की सीख देनी चाहिए। ये राष्ट्रीय पर्व हमें आत्म चिंतन के लिए प्रेरित करते हैं। एसीईओ ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री शास्त्री के जीवन सेे हमें प्रेरण मिलती है कि सादगी से जीवन के पथ पर चलकर व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने अमेरिका के दबाव के आगे न झुक कर खाद्यान्न के आयात को कम करने के लिए एक दिन का उपवास शुरू कराया।
खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को दृढ़ संकल्प बनाया। प्रधानमंत्री भवन में खाली जमीन पर स्वयं खेती करके अन्न उपजाना उनके सिद्धांतों व मर्यादा को जाहिर करता है। एसीईओ ने अपील की कि आज के दिन हम अपने परिवार के साथ इन महापुरुषों के जीवन व्यक्तित्व पर जरूर चर्चा करें। एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाकर न सिर्फ अपना देश, बल्कि दुनियां के कई देशों ने आजादी प्राप्त की। एसीईओ ने महात्मा, बापू और राष्ट्रपिता की उपाधि दिए जाने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व सरल, आदर्श, ईमानदारी पर आधारित था। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।