नोएडा।भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज 1 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित महाश्रमदान हेतु गांव नंगली शाखपुर सेक्टर 134 नोएडा में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 9 वर्ष से स्वच्छ भारत अभियान चलाने के बाद भी गांव नंगली नंगला और नंगली शाखपुर सेक्टर 134 नोएडा में स्वच्छता के क्षेत्र में कोई भी परिवर्तन नही आया है ।
अशोक चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि आपने गांव नंगली नंगला व नंगली शाखपुर सेक्टर 134 नोएडा की भूमि का अधिग्रहण लगभग 15 वर्ष पहले नोएडा प्राधिकरण ने कर लिया है लेकिन गांव की नालियों के पानी की निकासी के लिए आज तक कोई व्यवस्था नहीं की है।सबसे पहले नोएडा प्राधिकरण को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए और जिन गांवो में पानी की निकासी नहीं है वहां तत्काल यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए अन्यथा यह कैसा स्वच्छता अभियान है और कैसा विकास हो रहा है।यह तो केवल नोएडा के गांव में बसे हुए निवासियों और किसानों का शोषण ही हो रहा है।नोएडा शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 लाने का संकल्प जब तक अधूरा रहेगा तब तक गांवो का विकास भी शहर की तर्ज पर नहीं होगा।आखिर गांव के साथ सौतेला व्यवहार करके कैसे नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता में नंबर वन की रैंकिंग पर आ सकता है।
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पिछले 6 सालों में सैंकड़ो शौचालय बनाये जा चुके हैं लेकिन गांव नंगली शाखपुर व नंगली नंगला में एक भी सुलभ शौचालय नहीं बनाये गये है।इस दौरान गाँव के गणमान्य लोगों समेत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी निशांत त्यागी जेई, ऋषि कुमार , भागवत भाटी, सुरेंद्र कुमार, रोहित आदि उपस्थित रहे। ग्रामीणों में बाबा कुंदे जितेंद्र चौहान, पप्पू चौहान बोबी चौहान, प्रिंस चौहान, राजकुमार प्रधान, समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।