- Noida News
नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति उचित व्यवहार करने और अपने कार्य गंभीरता की जिम्मेदारी को समझने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

प्राधिकरण में जन सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनता के लिए सुलभ बनाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और कर्तव्य परायणता से कार्य करने के साथ ही शासकीय आदेशों के अनुसार आचरण एवं व्यवहार करने के लिए सीईओ लोकेश एम॰ लगातार प्रयास कर रहे हैं।
जिसके तहत नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कार्मिकों को उत्तर प्रदेश, नोटिंग व ड्राफ्टिंग / पत्राचार आदि विषयों पर दिनाँक 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-6, नौएडा स्थित इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र के मुख्य ऑडिटोरियम में किया गया ।

सीईओ नोएडा लोकेश एम के निर्देशन में ceo Noida
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजय खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिनांक 29.09.2023 को किया गया था जिसमे एसीईओ वंदना त्रिपाठी , सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक तथा अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबन्ध संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों अमरीश कुमार सिंह यादव, उप निदेशक, रवीन्द्र नाथ सिंह, उप निदेशक एवं दीपक माथुर, सहायक निदेशक के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण के समूह क, ख एवं ग के लगभग 250 नियमित अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा उत्साह से प्रतिभाग किया गया ,कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सभी उपस्थित को उ०प्र० सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली – 1956, अनुशासनिक कार्यवाही से सम्बन्धित संवैधानिक प्राविधान, लघु दण्ड देने की प्रक्रिया, विभागीय जाँच की प्रक्रिया ,दण्ड देने की प्रक्रिया , आरोप पत्र का गठन, आदि के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन नोटिंग ,ड्राफ्टिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण एवं ध्यातव्य बिन्दु , शासकीय पत्र ,अर्द्धशासकीय पत्र अशासकीय पत्र ,पृष्ठांकन पत्र के आलेख का गठन, कार्यालय ज्ञाप ,कार्यालय आदेश ,अधिसूचना , प्रेस विज्ञप्ति का गठन आदि विषयों के संबंध में ट्रेनिग दी गई ।
कार्यक्रम का समापन सीईओ नोएडा ने किया
समें उनके द्वारा सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में बताया गया । उनके द्वारा इस अवसर पर प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों पर प्रश्न उत्तर भी किया गया एवं प्रतिभागियों द्वारा उनके सही उत्तर दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का उत्साहवर्धन भी किया गया। उनके द्वारा यह अपेक्षा की गई कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिली जानकारी को सभी कार्यालय में कार्य के दौरान प्रयोग करते हुए अपनी कार्य क्षमता को बढ़ायेंगे जिससे प्राधिकरण तथा आम जन को लाभ मिलेगा। उनके द्वारा प्रशिक्षण का संचालन करने वाले सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबन्ध संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया तथा आगामी समय में आवश्यकतानुसार और कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार करने हेतु कहा गया ।