नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में गुर्जर समाज के नेताओं पर ग्वालियर मध्य प्रदेश में फर्जी मुकदमे,नेताओं की गिरफ्तारी एवं गंभीर धाराओं में मुकदमे के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम जिला मुख्यालय सूरजपुर पर एसडीएम चारु यादव को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर और आलोक नागर ने कहा कि 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने अपने हक और अधिकार के लिए एक महापंचायत का आयोजन किया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए वहां उपस्थित नेताओं ने ग्वालियर प्रशासन से अनुरोध किया कि आप पंचायत स्थल पर आकर ज्ञापन ले लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने नेताओं को अनसुना कर दिया। फिर सभी ने इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया।
शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट जा रहे हजारों समाज के युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े व उनके वाहनों की तोड़फोड़ की करके फर्जी मुकदमें एवं गंभीर धारा लगाकर करीब तीन दर्जन से अधिक नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं प्रशासन समाज के लोगों को दबाने का काम कर रहा है।इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने नौजवान साथियों को रिहा नही किया और मुकदमे वापस नहीं किया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।