नोएडा।सैक्टर 142 शाहदरा गांव मै ग्रुप 108 भूटानी बिल्डर व प्राधिकरण के विरोध मै 84 दिनों से चल रहे भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मैं किसानों का अनिश्चितकालीन धरना को आज शुक्रवार को किसान और ग्रुप 108 बिल्डर व प्राधिकरण के बीच समझौते के बाद स्थागित कर दिया गया है
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की मध्यसता और भरषक प्रयास से किसान और ग्रुप 108 व प्राधिकरण के बीच समझौता हुआ है राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है धरना स्थागित के लिए धरनास्थल पर पहुचें एसीपी सुमित शुक्ला और सैक्टर 142 थानाध्यक्ष विनित राणा एस एस आई फिरोज खान मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।