Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida मेदांता हॉस्पिटल में पहली रोबोटिक लंग कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक हुयी

Noida मेदांता हॉस्पिटल में पहली रोबोटिक लंग कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक हुयी

Noida मेदांता हॉस्पिटल

Noida।लंग कैंसर के इलाज में उपलब्ध एडवांस्ड रोबोटिक ट्रीटमेंट ऑप्शंस को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा के डॉक्टरों ने एक अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में Noida की पहली रोबोटिक लंग कैंसर सर्जरी के सफल प्रदर्शन को साझा किया गया और साथ ही मेदांता नोएडा में एडवांस्ड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी एंड लंग कैंसर क्लिनिक के औपचारिक लॉन्च की घोषणा की गई।यह नया डेडिकेटेड क्लिनिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए वर्ल्ड-क्लास थोरेसिक ऑन्कोलॉजी सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा।इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल Noida के इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी, चेस्ट ऑनको-सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. बेलाल बिन आसफ अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।जहां उन्होंने एडवांस्ड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी एंड लंग कैंसर क्लिनिक का औपचारिक उद्घाटन किया।
नोएडा की पहली रोबोटिक लंग कैंसर सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. बेलाल बिन आसफ ने बताया कि 65 वर्षीय एक मरीज रुटीन कार्डियोलॉजी जांच के लिए अस्पताल आए थे।

सीटी एंजियोग्राफी के दौरान संयोगवश फेफड़े में एक नोड्यूल पाया गया।मरीज को न तो कोई सांस संबंधी लक्षण थे और न ही स्मोकिंग का कोई इतिहास था, लेकिन आगे की जांच में अर्ली-स्टेज लंग कैंसर की पुष्टि हुई।इसके बाद मरीज की रोबोटिक राइट लोअर लोबेक्टॉमी विद सिस्टेमैटिक मेडियास्टाइनल लिम्फ नोड डिसेक्शन की गई, जो एक हाई प्रिसिशन और तकनीकी रूप से कॉम्प्लेक्स सर्जरी है।एडवांस्ड रोबोटिक टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर विज़ुअलाइजेशन, बेहद सटीक डिसेक्शन और उच्च स्तर की सर्जिकल एक्युरेसी संभव हो पाई। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज बिना किसी कॉम्प्लीकेशन्स के रिकवर होकर स्थिर अवस्था में डिस्चार्ज कर दिए गए।

यह सर्जरी मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम के इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी, चेस्ट ऑनको-सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन से डॉ. सुखराम बिश्नोई (कंसल्टेंट, थोरेसिक सर्जरी) और डॉ. प्रवीन पांडा (थोरेसिक सर्जरी फेलो) के सहयोग से की गई।यह पूरी प्रक्रिया प्रो. डॉ. अरविंद कुमार के डायनामिक नेतृत्व में संपन्न हुई। उनकी भागीदारी मेदांता के इंटीग्रेटेड अकादमिक और क्लिनिकल फ्रेमवर्क को दर्शाती है,

जिसके तहत स्टैंडर्डाइज्ड सर्जिकल प्रोटोकॉल, साझा एक्सपर्टीज़ और इंस्टीट्यूशनल बेस्ट प्रैक्टिसेज़ सभी यूनिट्स में समान रूप से लागू की जाती हैं, ताकि दिल्ली-एनसीआर में चेस्ट सर्जरी के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए जा सकें।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र