श्री जगनाथ मंदिर
Noida।सेक्टर 121 स्थित श्री रत्न क्षेत्र श्री जगनाथ मंदिर में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन 20 से 23 जनवरी तक किया जाएगा, यह चार दिवसीय उत्सव श्रद्धा, संस्कृति और सामुदायिक योगदान के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष प्रमोद बहल ने बताया कि कार्यक्रमों में धार्मिक अनुष्ठान, भजन -कीर्तन, कथा प्रवचन, सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ हस्तशिल्प एवं लोक कला का प्रदर्शन होगा।20 जनवरी को उद्द्घाटन अंकुर रोपण और सास्कृतिक संध्या (भजन – कीर्तन) की प्रस्तुति होगी।21 जनवरी को हवन, विशेष पूजा अर्चना कीर्तन एवं कथा लोक संगीत भजन संध्या एवं नृत्य प्रस्तुति होगी।22 जनवरी को हवन विशेष पूजा अर्चना, कीर्तन एवं कथा, लोक संगीत भजन संध्या एवं नृत्य प्रस्तुति होगी।अन्तिम दिन 23 जनवरी को (समापन) पूर्णाहुति, विशेष आरती, धन्यवाद समारोह व भजन संध्या के साथ समापन होगा।मंदिर समिति कोषाध्यक्ष धनेश्वर नायक ने बताया कि यह उत्सव मंदिर समिति द्वारा श्री रत्र क्षेत्र श्री जगन्नाथ समिति के समन्वय में आयोजित किया जा रहा है और स्थानीय समाज कलाकारों तथा स्वयसेवकों की भागीदारी से संपन्न होगा।
देवव्रत मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक गतिविधियों रखी गई है।आगतुकों के सुविधा हेतु परिसर में प्रसाद भोजन व बैठने की व्यवस्था तथा आवश्यक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने य़ह भी बताया कि श्री रत्र क्षेत्र व श्री जगन्नाथ मंदिर समिति समस्त भक्तो स्थानीय नागरिकों और कला प्रेमियों को इस उत्सव में भाग लेने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं औऱ प्रवेश सभी के लिए खुला है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

