Noida बस एसोसिएशन
Noida बस एसोसिएशन ने नोबल को-ऑपरेटिव बैंक पर ट्रांसपोर्टर्स एवं अन्य छोटे व्यवसायियों के साथ सुनियोजित ढंग से आर्थिक शोषण, धोखाधड़ी और उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बृहस्पतिवार को Noida मीडिया क्लब में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता यह आरोप लगाए , एसोसिएशन का कहना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों और दिशा-निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, जिससे अनेक व्यवसायी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।Noida बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पर ने कहा कि नोएडा क्षेत्र के कई ट्रांसपोर्टर्स और अन्य व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए नोबल को-ऑपरेटिव बैंक से ऋण लिया था।आरोप है कि ऋण देने के बाद बैंक द्वारा ऋणधारकों को जानबूझकर परेशान किया जाता है।यहां तक कि ब्याज सहित पूरा ऋण चुकाने के बावजूद ऋणधारकों को NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) नहीं दी जाती, बल्कि उन्हें अनावश्यक कानूनी प्रक्रियाओं में उलझाकर गिरवी रखी गई संपत्तियों को हड़पने का प्रयास किया जाता है।

Noida बस एसोसिएशन के महासचिव अनिल दीक्षित ने आरोप लगाया कि बैंक के पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा, राघव भारद्वाज, गोविन्द भारद्वाज एवं प्रतीक यादव आपसी मिलीभगत से एक संगठित गिरोह के रुप में कार्य कर रहे हैं।पीड़ित ट्रांसपोर्टर्स का आरोप है कि उन्हें यह कहकर धमकाया जाता है कि पुलिस और प्रशासन उनके प्रभाव में है और चाहे कितनी भी ऍफ़आईआर (FIR) दर्ज करा ली जाए, कोई कार्रवाई नहीं होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बैंक प्रबंधन के विरुद्ध कई मामलों में ऍफ़आईआर (FIR) दर्ज कराई जा चुकी हैं, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करता है। प्रभावशाली संपर्कों और ऊंची पहुंच के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिससे अधिकांश लोग डर और दबाव में चुप रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि नोबल को-ऑपरेटिव बैंक के विरुद्ध 24/05/2024 को पंकज चौहान,29/07/2025 को कालू सिंह चौहान,07/11/2025 को सतपाल यादव और 12/11/2025 को राहुल द्वारा मुक़दमा दर्ज कराए गए हैं।प्रेसवार्ता के दौरान सभी पीड़ितों द्वारा अपनी आपबीती भी बताई गयी।
Noida बस एसोसिएशन ने प्रशासन, पुलिस विभाग एवं संबंधित नियामक संस्थाओं से मांग की है कि नोबल को-ऑपरेटिव बैंक की संपूर्ण गतिविधियों की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित ट्रांसपोर्टर्स और व्यवसायियों को न्याय मिल सके।एसोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी है
कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो नोएडा बस एसोसिएशन को बैंक के विरुद्ध आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित विभागों की होगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
