कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
Noida:20वें विशाल सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ ग्राम निठारी, सेक्टर-31, Noida स्थित ग्राउंड में उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी एवं किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व मंत्री चौधरी बाली सिंह, नवाब सिंह नगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।देर रात तक चले रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त खेल देखने को मिला।पहले राउंड के मुकाबलों में नौल्था (हरियाणा) ने भाऊ राव देवरस को हराकर, पालम ने नजफगढ़ की टीम को पराजित कर, तेखंड ने एम.डी. क्लब को शिकस्त देकर तथा मुजफ्फरनगर ने सेक्टर-71 की टीम को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी, अजीत दौला, सविंदर अवाना, सुनील चौधरी, राजेंद्र अवाना,जितेंद्र अम्बावता, ललित अवाना, रामकुमार तंवर, मुकेश यादव, दीपक भाटी चोटीवाला, गौतम अवाना, पंकज अवाना, पप्पू प्रधान, ओमवीर अवाना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
