यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA)
Noida।‘मेक इन इंडिया’ पहल और देश के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नीनजस इलेक्ट्रिक को 20,000 वर्ग मीटर भूमि हेतु लेटर ऑफ़ इंटेंट जारी किया है।
रणनीतिक रूप से स्थित यह नई साइट सेक्टर 8D में है, जो उन्नत ईवी तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कंपनी के महत्वाकांक्षी विस्तार का केंद्र बनेगी।इस विस्तार परियोजना के तहत ऑनबोर्ड ईवी चार्जर्स और सोलर पावर बैंक्स के बड़े पैमाने पर निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे उच्च-क्षमता पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला में मौजूद एक महत्वपूर्ण कमी को दूर किया जा सकेगा।यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह द्वारा नीनजस इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक श्री विनीत गुप्ता को आधिकारिक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा गया। इस अवसर पर शैलेंद्र भाटिया, एसीईओ, यीडा व नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।सेक्टर 8D, यीडा में यह आवंटन नीनजस इलेक्ट्रिक के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना होगी।

इस 20,000 वर्ग मीटर की परियोजना में कंपनी द्वारा भारत की हरित ऊर्जा की नीति के अनुरूप फोकस भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विश्वस्तरीय ऑनबोर्ड चार्जर्स विकसित करने और ऐसे सोलर पावर बैंक्स तैयार करने पर होगा, जो आम आदमी के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता को नई परिभाषा दी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
