प्रतिभाशाली खिलाड़ी चैतन्या मेहरोत्रा
Noida से संबंध रखने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ी चैतन्या मेहरोत्रा ने 58वीं इंटर IIT स्पोर्ट्स मीट, हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र एवं शहर का नाम रोशन किया है।
चैतन्या IIT मद्रास का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शामिल हुईं और 9.35 मीटर की प्रभावशाली शॉटपुट थ्रो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान IIT मुंबई ने 10 मीटर की दूरी तय कर हासिल किया, जबकि दूसरा स्थान IIT जोधपुर को मिला।चैतन्या मेहरोत्रा, युवा क्रांति सेना के संस्थापक सदस्य गौरव मेहरोत्रा की पुत्री हैं।परिवार नोएडा सेक्टर-93A स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में निवास करता है। उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ नोएडा को गर्वान्वित किया है बल्कि छात्र-खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी प्रस्तुत की है।गौरव मेहरोत्रा ने कहा यह हमारे लिए गर्व का पल है। चैतन्या ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।
परिवार और समाज के सहयोग से वह आगे और बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। हमारा लक्ष्य है कि चैतन्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम लहराए।युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने भी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और इसे क्षेत्र में खेल संस्कृति के विकास का उदाहरण बताया है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

