Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida:फोनरवा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन,21 सदस्यों ने ली शपथ

Noida:फोनरवा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन,21 सदस्यों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण  कार्यक्रम

Noida के सेक्टर-51 स्थित डायमंड बैंक्वेट हॉल मेंफेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही नोएडा की आरडब्ल्यूए एवं यहां के निवासियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि फोनरवा ने Noida के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि फोनरवा के पदाधिकारी सदैव आरडब्ल्यूए एवं नोएडा के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। डॉ. महेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह नागर एवं अन्य अतिथियों ने फोनरवा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत कर्नल शशि वैद्य, वीएस नगरकोटी, डॉ. तरसैन चंद और डीके खरबंदा को भी सम्मानित किया।फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम नोएडा की आरडब्ल्यूए एवं निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः वचनबद्ध है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाट साहब लोहिया (एडवोकेट), संजय चौहान, श्याम सिंह यादव, विनोद शर्मा, जी.एस. सचदेवा, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव, राजेश सिंह, अनुज गुप्ता, अनीता, भूषण शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र