प्रज्ञान पब्लिक स्कूल
Jewar प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय पेरेंट ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं अभिभावक–शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) का सफल आयोजन किया गया।
विद्यालय में 10 एवं 12 दिसम्बर को पेरेंट ओरिएंटेशन कार्यक्रम तथा 13 दिसम्बर 2025 को पी.टी.एम. का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता की।यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा के दूरदर्शी मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान संकाय प्रभारी श्रीमती बोस्की सिंह तथा परीक्षाध्यक्ष श्री रामप्रकाश देशवाल ने अभिभावकों को परीक्षा प्रणाली एवं विद्यालय की शैक्षणिक योजना से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारियाँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की सुदृढ़ तैयारी हेतु अपनाई जा रही शैक्षणिक रणनीतियों पर विशेष बल दिया गया।अभिभावकों को अध्यायवार परीक्षण, प्री-बोर्ड परीक्षाओं तथा मैराथन रिवीजन कक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे विद्यार्थियों में नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास एवं बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके।इस अवसर पर सीबीएसई की नवीन दो-बोर्ड परीक्षा नीति की भी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। अभिभावकों को अवगत कराया गया कि अब विद्यार्थियों को मुख्य बोर्ड परीक्षा (फरवरी/मार्च) के अतिरिक्त वैकल्पिक द्वितीय परीक्षा (मई/जून) में प्रदर्शन सुधार का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण करियर मार्गदर्शन सत्र रहा, जिसमें विद्यार्थियों की रुचि एवं क्षमता के अनुरूप विषय चयन तथा आईआईटी-जेईई, नीट, एनडीए एवं सी यू ई टी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेषज्ञ सुझाव दिए गए। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी एकजुट होकर एक ही दिशा में कार्य करते हैं, तब सफलता सुनिश्चित होती है।
यह कार्यक्रम विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
