पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज 14 नई पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हरी झंडी दिखाकर बेड़े में शामिल किया
Noida कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था को और मजबूती देने तथा डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज 14 नई पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हरी झंडी दिखाकर बेड़े में शामिल किया।
ये वाहन पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 Noida से विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के अनुसार, इन पीआरवी वाहनों से न केवल महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस की दृश्य उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया भी सुनिश्चित होगी। इससे आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी। विभिन्न थाना क्षेत्रों में नए पीआरवी वाहनों का आवंटन किया गया है जिसमें सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 02,थाना फेस-3 में 02, थाना सेक्टर-63 में 01,बिसरख क्षेत्र में 02,इकोटेक-3 में 01,सूरजपुर में 02,दनकौर में 01 और जेवर क्षेत्र में 03 पीआरवी की तैनाती की गयी है,इन नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस बेड़ा आधुनिक सुविधाओं से और अधिक सुसज्जित हुआ है, जिससे प्रतिक्रिया समय कम हो सकेगा और कानून-व्यवस्था पर बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

वाहनों के रवाना किए जाने के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह, डीसीपी रिज़र्व पुलिस लाइन्स शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, एवं स्टाफ ऑफिसर प्रशाली गंगवार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
