Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida को मिला नया पर्यटन स्थल,वेस्ट टू वंडर पार्क का हुआ शुभारंभ

Noida को मिला नया पर्यटन स्थल,वेस्ट टू वंडर पार्क का हुआ शुभारंभ

नया पर्यटन स्थल,वेस्ट टू वंडर पार्क का हुआ शुभारंभ

Noida(गिरीश नारायण) । शहरवासियों को प्रकृति के बीच सैर-सपाटा और मनोरंजन का नया ठिकाना मिल गया है। सोमवार को सेक्टर-94, महामाया फ्लाईओवर के पास लगभग 18.27 एकड़ भूमि पर विकसित ‘वेस्ट टू वंडर पार्क – नेचर ट्रेल ऑफ़ आर्टिफिशल जू ’ का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ Noida के विधायक पंकज सिंह और सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन समारोह में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, महाप्रबंधक ए.के. अरोड़ा, विजय रावल, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह सहित Noida प्राधिकरण के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कबाड़ से बना दुनिया का सबसे बड़ा “जंगल सफारी आर्टिफिशल जू”

सीईओ के दिशा-निर्देशानुसार यह अनोखी परियोजना कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस आधार पर विकसित की गई है।पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लगभग 400 टन स्क्रैप मटेरियल—जैसे सरिया, लोहे का कबाड़, विद्युत तार, पोल आदि—का उपयोग कर आकर्षक जानवरों की विशाल आकृतियाँ बनाई गई हैं।पार्क को छह विशेष जोन में बांटा गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया जोन,एशिया जोन,यूरोप जोन, अफ्रीका जोन,नार्थ और साउथ अमेरिका जोन
और बच्चों के लिए विशेष एक्वा जोन बनाए गए हैं,हर जोन में संबंधित महाद्वीप/क्षेत्रों के प्रतीकात्मक जानवरों की आर्टिफिशियल प्रतिमाएँ आगंतुकों का ध्यान खींचती हैं।

3.50 लाख पौधों से बना कृत्रिम जंगल

पार्क में लगभग 3.50 लाख पौधे मियावाकी तकनीक से लगाए गए हैं, जो पूरे क्षेत्र को घने जंगल का प्राकृतिक स्वरूप प्रदान करते हैं।पार्क में परिवारों और बच्चों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं, जिनमें शामिल हैं टिकटिंग काउंटर,विशाल पार्किंग,फूड कियोस्क,बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया,स्वच्छ शौचालय,एम्फीथिएटर और गोल्फ कार्ट सुविधा भी यहाँ उपलब्ध होगी,,पर्यटन के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा यह पार्क,यह पार्क बोटनिकल गार्डन ऑफ़ इंडियन रिपब्लिक और ओखला बर्ड संक्चुरी के बिल्कुल पास स्थित है, जिससे यह घरेलू और विदेशी पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेगा।

Noida प्राधिकरण की माने तो यह पार्क दुनिया का सबसे बड़ा वेस्ट मैटेरियल से निर्मित जंगल सफारी आर्टिफिशल जू है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र