पुलिस मुठभेड़
Noida कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 वाहन चोर गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से 3 चोरी की कारें, 91 हजार रुपये नकद, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। सेन्ट्रल जोन के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर टीम ने सेक्टर-92 सर्विस रोड स्थित पार्किंग क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त पंकज पुत्र अवधेश शाह ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पंकज घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अभियुक्तों ने बीते 27 नवंबर की रात सेक्टर-92 से अर्टिगा कार चोरी की थी। जांच के दौरान गैंग से क्रेटा, टाटा हेरियर सहित अन्य चोरी की कारें भी बरामद की गईं, पुलिस ने पंकज पुत्र अवधेश शाह,विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह यादव और प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया है,तीनों आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। दिल्ली एवं एनसीआर के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं।अकेले पंकज पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज पाए गए हैं, जिनमें चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण शामिल हैं। यह गिरोह इतना शातिर ही की चोरी की गई गाड़ियों को पहले सुनसान जगहों पर खड़ा किया जाता था ताकि पुलिस की नजर न पड़े साथ ही वाहन को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने के लिए ग्राम्य कच्चे रास्तों का उपयोग किया जाता था, जिससे टोल और सीसीटीवी से बचा जा सके।
सभी आपस ने बातचीत के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके, इनके कब्जे से पुलिस ने 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस,अर्टिगा कार,क्रेटा कार,टाटा हेरियर कार,01 चोरी का मोबाइल फोन,91,000 रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त औरा कार भी बरामद की है,
वहीँ डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सफल अनावरण और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh


