Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाYEIDA प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु में शीर्ष MedTech कंपनियों को UP मेडिकल डिवाइस...

YEIDA प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु में शीर्ष MedTech कंपनियों को UP मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए किया आमंत्रित

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA)

ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बेंगलुरु में देश–विदेश की प्रमुख हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ निवेश प्रोत्साहन वार्ता की। टीम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के YEIDA मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क में बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करना है, जिसे देश का पहला पूर्ण–एकीकृत MedTech हब विकसित किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया, IAS (OSD व नोडल अधिकारी, YEIDA) तथा श्री प्रवीण कुमार मित्तल (कार्यकारी निदेशक, EPCMD) शामिल रहे

Wipro GE Healthcare के साथ अहम बैठक

प्रतिनिधिमंडल ने GE Healthcare के दक्षिण एशिया प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री चैतन्य सरवटे से मुलाकात कर निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।सीईओ श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा YEIDA मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क की प्रस्तुति को कंपनी नेतृत्व ने सराहा और भविष्य में सहयोग के लिए सकारात्मक संकेत दिए।

टीम ने GE Bell की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया तथा X-ray ट्यूब उत्पादन प्रक्रिया को समझा। YEIDA टीम ने कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ के विकास में GE से तकनीकी मार्गदर्शन का अनुरोध भी किया।

Philips Innovation Centre की यात्रा

प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु स्थित Philips Innovation Centre का दौरा कर श्री अरविंद वैष्णव और श्री हरीश से विस्तारपूर्वक चर्चा की।YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क की विस्तृत प्रस्तुति साझा की गई और इनोवेशन लैब का अवलोकन किया गया। YEIDA ने Philips को यूपी में निवेश पर विचार करने का औपचारिक आग्रह किया, जिसे कंपनी ने नोट किया।

Panacea Medical Technologies से होगी अगली बैठक

प्रतिनिधिमंडल अपनी निवेश वार्ता श्रृंखला को मंगलवार को भी जारी रखेगा। टीम Panacea Medical Technologies के नेतृत्व से मुलाकात कर उनकी उत्पादन इकाई का निरीक्षण करेगी और पार्क में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेगी।

YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क: निवेशकों के लिए बड़ा अवसर

YEIDA द्वारा विकसित किया जा रहा मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने, आयात निर्भरता कम करने और उत्तर प्रदेश को MedTech सेक्टर का प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मुख्य आकर्षण

स्थान: सेक्टर-28, YEIDA फेज-1

क्षेत्रफल: 350 एकड़

परियोजना लागत: ₹439.49 करोड़ (भारत सरकार का ₹100 करोड़ अनुदान)

प्रगति: 90% इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा, 101 प्लॉट आवंटित, ₹1,291 करोड़ का निवेश

लोकेशन बेनिफिट: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 मिनट की दूरी

कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़: बायो-मैटेरियल टेस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक असेंबली, AI/ML एवं IoMT लैब

वित्तीय प्रोत्साहन: स्टांप ड्यूटी में 100% छूट, SGST का 70% रिइम्बर्समेंट, रियायती भूमि दरें (₹4,705/ sqm से शुरू)

लक्षित इंडस्ट्री सेगमेंट

रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग उपकरण

IVD एवं न्यूक्लियर मेडिसिन

कैंसर केयर/रेडियोथेरेपी

इम्प्लांटेबल डिवाइसेज़

एनेस्थेटिक व कार्डियो-रेस्पिरेटरी डिवाइसेज़

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र