अग्रवाल पैक्डर्स एंड मूवर्स
Noida Authority द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है।नौएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए Noida Authority द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है।
Noida Authority द्वारा जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है और नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में इंदु प्रकाश सिंह जन स्वास्थ्य एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य के नेतृत्व में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-54, MP2 Road, A-8 के सामने वाले रोड पर पड़े कचरे में M/s APML (M/s Aggarwal Packers and Movers Ltd.) के बैग्स में कूड़ा भरा हुआ था। इन बैग्स को ट्रैस किया गया तो, उक्त कंपनी सेक्टर-60, B-23 में पायी गयी।
वहां जाकर दृष्टिगत हुआ कि उक्त कंपनी द्वारा GRAP (Graded Response Action Plan) के नियमों का उल्लंघन करते हुए कचरे को मुख्य सड़क पर ही जलाया जा रहा है एवं कचरे को सड़क पर फेंका जा रहा है।उपरोक्त कमियों को देखते हुए एवं GRAP के नियमों का अनुपालन न करने के कारण M/s APML (M/s Aggarwal Packers and Movers Ltd.) पर रू0 1,00,000 (एक लाख रूपये) का आर्थिक दण्ड लगाया गया।
साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि SWM Rule 2016 एवं GRAP के नियमों का पूर्ण तरीके से पालन नहीं किया जाता है तो उक्त के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

