पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन
Noida :नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा शहर के अपने कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया । संस्था के अध्यक्ष विशाल तोमर ने जानकारी दी कि आज पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन के प्रदेश कार्यलय का शुभारंभ किया गया।
विधिवत हवन पूजन कराके कार्यालय का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भंडारे व गरीबो को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया । मुख्य रूप से हमारा संगठन गरीबो के हितों के लिए काम करता है सरकारी की सभी योजनाओं का जरूरमंदो तक लाभ मिले। क्योंकि जानकारी के आभाव के कारण जरूरमंदो तक सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है । संस्था के माध्यम से हम गरीबो के हितों की लड़ाई ओर मजबूती के साथ कर पाएंगे।
इस मौके पर पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष एवम दैनिक कंट्रोल इंडिया समाचार पत्र के संपादक विशाल तोमर , महासचिव एस के सिंह , एम एस तोमर राष्ट्रीय सदस्य, प्रधान संपादक तोमर राज , हरिश्चंद्र प्रेम बाबा संपादक आपकी रिपोर्ट , राजेश गुप्ता राष्ट्रीय सदस्य प्रेमपाल डेकोरिया संगठन सचिव ,रविंद्र कुमार पत्रकार दैनिक कंट्रोल इंडिया,प्रभाकर दुबे जिला अध्यक्ष नोएडा , रत्नेश दीक्षित ,डॉ अनूप कुमार मेरठ मंडल प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ , अर्चना पांडे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लोकेश चौहान सदस्य , दीपक चौहान सदस्य , परमजीत नागर संपादक युवा जंग , सुभाष यादव, प्रवेश कुमार विजय शर्मा , महेंद्र पाल राणा , सतवीर चौहान , डॉ मंजीत दहिया हरियाणा प्रभारी दैनिक कंट्रोल इंडिया प्रिया शर्मा एडवोकेट , कुलदीप यादव आदि पत्रकार बंधु सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

