भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida कई माह पहले पूरा काम होने के बाद भी भंगेल एलिवेटेड रोड उद्घाटन की बात जोह रहा है।जिसको लेकर Noida विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोएक पत्र लिखा है
जिसके बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉक्टर रंजन तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके कार्यकाल में Noida में बने भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है और अब यह शानदार रोड आम जनता के इस्तेमाल के लिए तैयार है लेकिनमुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन होना बाकी है।श्री तोमर ने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है रोड के उद्घाटन हेतु उनके कार्यालय से समय माँगा गया है लेकिन अभी समय नहीं मिल पाया है।
नोवरा संस्था ने की मुख्यमंत्री से अपील
नोवरा संस्था द्वारा मुख्यमंत्री से अपील की है कि अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर भंगेल एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने शहर में आएं,नया रोड खुलने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी एवं प्रदूषण में कमी आएगी एवं इसके नीचे पड़ने वाली ग्रामीण मार्केटों की तरक्की होगी।वही एलिवेटेड रोड के नीचे पड़ने वाली ग्रामीण मार्केटों जैसे बरोला ,भंगेल और सलारपुर में रोड का पुनर्निर्माण,एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग की सुविधा आदि के निर्देश Noida प्राधिकरण को दें जिससे जल्द से जल्द मार्केटों को हो चुके नुक्सान की भरपाई हो और मार्केटों का पुनरुद्धार हो सके।
बता दे कि भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरु हो जाने से शहर में लग रहे जाम से राहत मिलेगी एवं ग्रामीण मार्केटों को भी इसका लाभ मिलेगा जहाँ पिछले कई सालों से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

