छठ महापर्व
Noida :बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 में छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने सेंट्रल पार्क में स्थित घाट में पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस दौरान बी-3 अरावली अपार्टमेंट के सेंट्रल पार्क में स्थित घाट ‘सैनुरा सलामत रखिहो ए छठी मइया, हर साल करब हम तुहरी वरतिया’ जैसे गीतों से गूंज उठा। कल शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह से ही घरों में व्रती महिलाएं ठेकुआ (पकवान) तैयार करने में जुट गई थी। शाम को व्रती बांस की सुपेली, डलिया और सूप में फल, पकवान, कच्ची हल्दी और अदरक, सुथनी, पान का पत्ता, दीपक, गन्ना, लाल और पीले रंग का कपड़ा आदि पूजन सामग्री लेकर घाट बैंड बाजों के साथ पूरे परिवार सहित पहुंचीं।व्रती महिलाओं ने एक दीप गंगा मइया और एक दीप भगवान सूर्य को अर्पित किया।
इसके बाद व्रती महिलाओं ने घाट में खड़े होकर अस्ताचलगामी (डूबते हुए) भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,विजय गिरी राजेश पांडेय ,सतेंद्र प्रसाद रणधीर कुमार,मनोरंजन श्रीवास्तव नीतू पांडेय उज्ज्वल शर्मा संतराज सिंह, मनोज कुमार आदि सहित काफी निवासीगण उपस्थित थे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

