जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार की सीएम योगी आदित्यनाथ से करवाई फोन पर वार्ता
Greater noida-एन.जी.वर्मा रबूपुरा के अनिकेत प्रकरण को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुबह ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह मृतक अनिकेत के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया,इसी दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फ़ोन पर वार्ता कराई, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मैं और प्रदेश सरकार खड़ी है।
न्याय की दिशा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

