छठ पूजा
Noida छठ पूजा सेवा समिति, जो पिछले 20 वर्षों से कालिंदी कुंज यमुना नदी के नोएडा साइड पर छठ व्रतियों की सेवा करती आ रही है, इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। अनुमान है कि इस बार 27 और 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पर्व में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु घाट पर पहुंचेंगे।
हालांकि, समिति द्वारा आज किए गए निरीक्षण में घाट की स्थिति अत्यंत चिंताजनक पाई गई। जगह-जगह गंदगी का अंबार, असमान ग्राउंड लेवल—कहीं मिट्टी 6 फीट ऊंची तो कहीं नीची—और घाट पर कूड़ा-कचरा और दलदल साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे हालात में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना करना अत्यंत कठिन होगा।समिति के सलाहकार अविनाश सिंह ने बताया कि छठ जैसे विशाल पर्व से केवल 5 दिन पहले भी साफ-सफाई और लेवलिंग का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। कई किलोमीटर लंबे घाट की सफाई के लिए सिर्फ 10 मजदूर लगाए गए हैं, जिससे यह पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे नजर आ रही है।
नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के बीच कार्य क्षेत्र के विवाद का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब समय आ गया है कि दोनों विभाग मिलकर जिम्मेदारी तय करें और तुरंत सफाई, समतलीकरण तथा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें। छठ आस्था का पर्व है, इसे अव्यवस्था का प्रतीक न बनने दें।अध्यक्ष सुजीत केसरी ने कहा कि पिछले दो दशकों से हमारी समिति ने प्रशासन से बिना किसी स्वार्थ के सहयोग किया है, लेकिन इस बार घाट की दुर्दशा देखकर मन व्यथित है। अगर यही स्थिति रही तो लाखों व्रतियों की आस्था को ठेस पहुंचेगी।
छठ पूजा सेवा समिति ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और संयुक्त एक्शन प्लान की मांग की है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh