दीपावली मंगल मिलन
Greater noida – शुक्रवार को प्रेस क्लब कार्यालय में Greater noida जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा दीपावली मंगल मिलन एवं विचार गोष्ठी आयोजित किए गए।
इस दौरान प्रेस क्लब के उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने विचार साझा किये तथा संगठन को मजबूत बनाने हेतु प्रस्तुत सुझावों पर गहनता से विचार विमर्श और क्लब को और अधिक बढ़कर कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। तथा प्रेस क्लब द्वारा अब तक जितने भी कार्यक्रम किए गए हैं उनकी गहराइयों से समीक्षा की और आगे क्या और किस प्रकार बेहतर किया जा सकता है इस पर भी विचार किया गया। गोष्ठी में करीब दो दर्जन पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम सब लोग मिलकर पत्रकार एवं क्लब के हित में कार्य करते रहे हैं मुझे पूर्ण विश्वास है

कि आगे भी आप सब हमारा साथ देकर और भी आगे बढ़कर कार्य करने को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने बताया कि शुरू में किसी भी संस्था को चलाने के लिए भारी प्रयास करना पड़ता है और जब संगठन आगे बढ़ जाता है तो कुछ ईर्ष्यालु लोग प्रयास करने लगते हैं कि यह संस्थान आगे न बढ़ने पाए, मगर क्लब अपनी चाल से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
नरेंद्र भाटी ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया एवं दीपावली,भैया दूज, गोवर्धन एवं छठ पूजा की हृदय की गहराइयों से बधाइयां दी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh