मिशन शक्ति 5.0
Noidaआज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेधा रुपम द्वारा अंत्योदय योजना की आठ महिला लाभार्थियों को खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुँचाया जाए। मिशन शक्ति 5.0 इसी दिशा में महिलाओं एवं वंचित वर्गों को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आज जिन लाभार्थियों को अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड वितरित किए गए हैं उनमें तहसील दादरी क्षेत्र की 08 महिला लाभार्थी सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सहित खाद्य एवं रसद विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh