पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन
Noida नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सेक्टर 55 बिजली घर के पास पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रुप से माता रानी की पूजा अचर्ना करके कन्याओं को भोज कराकर दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया।इस आयोजन में भारी संख्या मे भक्तो ने माता का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज हमारी फॉउंडेशन द्वारा माता रानी के पवित्र नवरात्रों के मौके पर माता रानी का प्रथम भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन द्वारा एक नई पहल करते हुए गरीब व जरुरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किये।इसके साथ ही वादा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से जन सेवा संगठन द्वारा लगातार की जायेगी।
इस आयोजन के मौके पर मुख्य रुप से संस्था के गणेश प्रधान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ,महासचिव एस के सिंह , कोषाध्यक्ष आई डी शर्मा , सदस्य प्रेम बाबा , सदस्य मामराज तोमर , संगठन सचिव प्रेमपाल सिंह धिकोलिया , जिला अध्यक्ष प्रभाकर दुबे , सदस्य राजेश गुप्ता , सदस्य कुलदीप यादव , सदस्य आर बी यादव , सचिन यादव ( कनक टाइम्स न्यूज़ ) आदि वरिष्ठ समाजसेवी भी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

