आवासीय भूखंड योजना
Noida में घर खरीदने की चाह रखने वाले लोगों को दिवाली से पहले खुश करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की है।
इस योजना में अलग-अलग सेक्टरों में स्थित 35 भूखंड के लिए शुक्रवार से आवेदन कर सकेंगे।भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आवासीय भूखंड योजना में 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 30 अक्टूबर शाम तक आवेदन किया जा सकता है। योजना में आवेदन करने वालों को कागजात जमा करने के लिए चार नवंबर तक का समय दिया जाएगा।योजना में शामिल किए गए 35 भूखंड सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105, 122 और 151 में हैं।योजना से संबंधित ब्रोशर को जल्द प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
योजना में आवेदन करने के लिए 2300 रुपए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।रिजर्व प्राइज से जो अधिक रेट पर बोली लगाएगा, उसे भूखंड आवंटित कर दिया जाएगा।आवेदकों को कम से कम 50 हजार रुपए की अतिरिक्त बोली लगानी होगी।इसके अलावा संस्थागत विभाग की ओर से भी भूखंड आवंटन योजना जल्द निकाली जाएगी। वहीं कामर्शियल और इंडस्ट्रियल विभाग की ओर से निकाली गई योजना के तहत जल्द ही ई ऑक्शन की प्रक्रिया होगी।
जिससे लोगों को फैक्ट्रियां लगाने का मौका मिलेगा।फिलहाल भूखंड योजना के लिए आवेदन किए जा सकते है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh