माता की चौकी का भव्य आयोजन
Noida सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट धार्मिक समिति एवं आरडब्ल्यूए की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेंट्रल पार्क में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिवम शर्मा एंड पार्टी द्वारा माता की पूजा, चौकी एवं भजन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।भक्ति में सराबोर मंडली द्वारा मनमोहक भजनों एव झांकियों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।भोग व आरती के बाद प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,महासचिव प्रदीप सिंह,आर पी प्रजापति, कृपाशंकर, अविनाश कुमार, ए के श्रीवास्तव,अजय रस्तोगी, संजय आचार्य,नीरज शर्मा,भूपेन्द्र पारीक, आर पी वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, के के गुप्ता,संतराज सिंह, विनोद कुमार, रणधीर सिंह,मुनीश बाबू, सुरेश बने,मनीष,नागेंद्र सिंह समेत सेक्टर के काफी संख्या में निवासी मौजूद रहें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh