Greater noida
Dadri में रविवार रात को उस वक्त अफरा तफरी मच गयी गयी जब अज्ञात बदमाशों ने एक फार्मासिस्ट परचाकू से हमला किया।
बता दे कि घायल फार्मासिस्ट रुप सिंह भाटी अपने मेडिकल स्टोर से पैदल घर लौट रहे थे।इसी दौरान पीछे से आए दो हमलावरों ने उनकी पीठ पर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए।दादरी पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनकी हालत अब सामान्य बतायी जा रही है।थाना दादरी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।पूछताछ के दौरान रूपसिंह भाटी ने बताया कि उनका Dadri मेडिकल एसोसिएशन को लेकर अन्य मेडिकल स्टोर के मालिक विनोद पुत्र रघुवीर, निवासी नहर बाईपास, दादरी से विवाद चल रहा है।
पुलिस इस मामले को चिकित्सा संघ चुनाव से जुड़े विवाद के तौर पर भी देख रही है।पुलिस ने बताया कि जांच और साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh