सोनू सूद फाउंडेशन
Greater noida पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए नोएडा अपेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर ने मानवीय पहल जारी रखते हुए राहत सामग्री से भरा ट्रक Greater noida से रवाना किया।
इस सामग्री को सोनू सूद फाउंडेशन को भेजा गया।रवाना किए गए ट्रक में पुरुषों की शर्ट्स, महिलाओं के सलवार, कुर्ती व सूट, बच्चों के कपड़े, दवाइयाँ, बच्चों के लिए दूध के पैकेट, मास्क और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं।इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम गौतमबुद्ध नगर मेधा रुपम ने इस दौरान कहा कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार राहत सामग्री भेजना एक सराहनीय मानवीय प्रयास है। एनएईसी और सोनू सूद फाउंडेशन का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा है। मैं सभी से अपील करती हूँ कि ऐसे नेक अभियानों से जुड़कर ज़रूरतमंदों की मदद करें।
एनएईसी के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने इस दौरान कहा कि हमारा प्रयास है कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों को लगातार सहयोग पहुँचाया जाए।सोनू सूद फाउंडेशन के माध्यम से यह सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुँच रही है, जो हमारे लिए संतोष की बात है।एनएईसी ने स्पष्ट किया है
कि यह राहत अभियान लगातार जारी रहेगा और हर संभव मदद पंजाब तक पहुँचाई जाएगी जैसे अभी वहां बर्तन और दवाइयां पहुंचाई जाएंगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh