Journalist एसोसिएशन
Noida ग्रामीण Journalist एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगरमें भी जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र अवानाके नेतृत्व में सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी को सौंपा गया।जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र अवानाने बताया कि पत्रकार कठिन परिस्थितियों में जनसरोकार की खबरें और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का कवरेज करते हैं।सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के कारण इलाज तक में दिक़्क़त आती है।इसलिए Journalist एसोसिएशन को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जिला पुलिस के राज्यपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य हो,ताकि उत्पीड़न पर रोक लग सके।वही पत्रकारों और उनके परिजनों को किसानों की तरह बीमा सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई।
आपदा की स्थिति में पाँच लाख रुपये बीमा तथा बीस लाख रुपये मुख्यमंत्री कोष से सहायता मिलनी चाहिए। इसके साथ ही अवैध वसूली करने वाले फर्जी Journalist एसोसिएशन को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की भी बात रखी गयी। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल मेंधीरेन्द्र अवाना,प्रियंका शर्मा,अजीत कुमार,पवन कुमार,योगेश राणा,स्वाति चौहान, मनोज,संदीप कुमार,धर्मेंद्र, संगीता चौधरी, निशांत, वीरेश समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh