श्रीरामलीला की तैयारियां
Noida श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की तैयारियां तेजी से स्शुरू हो गईं हैं।मंच का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है।
मंचन के स्थान को चारों ओर से घेरा जा रहा है।इस बार डेढ़ सौ फ़ीट लंबा मंच बनाया जा रहा है।मंच की ऊंचाई 6 फ़िट होगी और चौड़ाई 48 होगी।इस वर्ष तीन मंच बनाया जा रहा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन बहुत रोचक और बहुत रोमांचक होगा।मुरादाबाद की लीला मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के कलाकारों के द्वारा रामलीला की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।लोगों के बैठने की व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है।
इस बार 5 हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था है ।लोगों के खाने-पीने के लिए फूड स्टाल रहेगा और लोगों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड और नोएडा पुलिस की व्यवस्था रहेगी।इसके साथ-साथ श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के लगभग पचास वॉलंटियर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगे।श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला 22 सितंबर से शुरू होकर 03 अक्टूबर तक चलेगी।समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि 26 सितंबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर-62 स्थित रामलीला स्थल पर पहुँचेगी।02 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा और इसके साथ ही रावण के अंत के उपलक्ष्य में रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।
समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग और सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि 03 अक्टूबर को सर्वप्रथम श्रीराम और भरत मिलाप तथा श्रीराम राज्याभिषेक होगा।उसके बाद डांडिया उत्सव मनाया जाएगा और इसके साथ ही 12 दिवसीय श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव 2025 का समापन हो जाएगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh