भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति
Greater noida ग्राम रौनीजा पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले चल रहा धरना आज 46वें दिन भी जारी रहा आंदोलन की अध्यक्षता विजयपाल प्रधान ने की जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज ने नेतृत्व कियाधरने पर मौजूद पदाधिकारियों ने एक सुर में संकल्प लिया कि जब तक मांगों ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है
तब तक आंदोलन किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं किया जाएगा। धरने पर 1 सितंबर को ओएसडी अजय शर्मा व प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह को 15सितंबर तक का जो समय दिया गया वह सोमवार को पूरा होने जा रहा है परंतु शासन प्रशासन ने अभी तक धरने की शुध नहीं ली इससे नाराज पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर 15सितंबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। किसानों की मुख्य मांगों में शामिल हैं
यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट

आबादियों का निस्तारण
जिन किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया है उन सभी को वर्तमान दर से मुआवजा वितरण एवं अतिरिक्त मुआवजा यमुना एक्सप्रेस-वे व अन्य किसानों का।धरना रत किसानों को कहना है कि जब तक इन सभी मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तब तक धरना लगातार जारी रहेगा।
आज के धरने पर टीकम सिंह, प्रदीप भाटी,संजय भाटी,ललित कुमार, मनीष कुमार, रनवीर,शिवचरन, राजन सिंह, महेंद्र सिंह, गज़ब सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनिल भाटी, रोबिन सिंह, राहुल भाटी, मनवीर सिंह, हरवीर सिंह, लखपत सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh