जलापूर्ति और सीवर की समस्या
Noida ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति और सीवर की समस्या को लेकरनोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन तोमर आज नोएडा जल विभाग के कार्यालय पहुंच कर नोएडा प्राधिकरण के जीएम आरपी सिंह से मुलाकात कीएवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बंधित एक मांगपत्र सौंपा।
संवाददाताओं से बात करते हुए श्री तोमर ने कहा की उन्होंने रोहिल्लापुर गाँव में बची हुई जगहों पर सीवर लाइन और जल लाइन सम्बंधित ज्ञापन दिया एवं सदरपुर,छलेरा एवं सदरपुर कॉलोनी में जहाँ पानी की पाइपलाइन आ चुकी है पर पानी उसके बाद भी चालू नहीं किया गया है उस बाबत श्री सिंह से बात रखी,जिसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द उसके निस्तारण की बात कही और कहा की जल्द ही जहाँ पाइपलाइन डल चुकी है वहां पानी आएगा। नोवरा अध्यक्ष ने कहा की बहुत सालों से जल की समस्या बनी हुई है

जो जल्द ही निस्तारित होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।कुछ गाँवों में पिछले कुछ वर्षों में बेहतर जल सप्लाई और कम टीडीएस जल अब प्राप्त हो रहा है जिसके लिए संस्था ने श्री सिंह को धन्यवाद किया किन्तु अभी बहुत से गाँवों में जल सप्लाई में त्रुटियां हैं जो धीरे धीरे ठीक होनी चाहिए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh