पूर्व लिंग परीक्षण करने के आरोप
Noida प्रसव के पूर्व लिंग परीक्षण करने के आरोप मेंपांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें दो महिलाएं भी है।जिसकी जानकारी स्थानीय थाना में दी गयी।
यह कारवाई हरियाणा पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नोएडा में की गयी।बता दे की पानीपत के पीएनडीटी नोडल डॉ ललित कुंडू ने बताया कि उनको काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि नोएडा के सेक्टर 37 लाल मार्केट में डॉक्टर राजश्री जसूजा क्लीनिक पर भ्रूण लिंग की जांच की जा रही थी जानकारी को पुख्ता करने के लिए उनकी टीम
द्वारा एक योजना बनायी गयी।
जिसमें एक ग्राहक बनाकर बातचीत शुरु की।जांच के लिए ₹25000 तय किए गए जिसमें ₹5000 ऑनलाइन जमा करवाए गए और बाकी कैश देने की बात हुयी।शुक्रवार को पानीपत से डॉक्टरों की टीम नोएडा पहुंची पहले उन्होंने अपने तैयार किए गए कस्टमर को पैसे देकर अंदर भेज दिया।जांच शुरु होते ही टीम ने अंदर पहुंच कर नोटों को बरामद किया।जांच में पता चला कि ये वो ही नोट है जो पानीपत सीएमओ द्वारा भेजे गये थे।
इसकी जानकारी गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ व स्थानीय थाने को भी दे दी गई थी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh